इन आदतों को कर लें सही, घर से नहीं जाएगी लक्ष्मी

320 views
asked Dec 2, 2016 in Astrology by DADIMA

हम सभी लोगों की कुछ आदते होती हैं। कुछ ऐसी आदते होती हैं जिनसे घर में वास्तुदोष होता है। वास्तु में भी कुछ एेसी ही बातें हैं जिनसे घर में वास्तु दोष हो जाता है और घर में पैसा नहीं टिकता। अगर वास्तु के अनुसार सही नियमों को अपनाया जाए तो परिवार के सदस्यों के व्यापार में भी उन्नति होती है और साथ ही घर में आर्थिक रुप से संपन्न्ता आती है। आइए जानें कुछ ऐसी ही बातों के बारे में। अगली स्लाइड में पढ़ें वास्तु के इन बातों के बारे में:

रात को घर की सफाई नहीं करनी चाहिए। इससे घर के लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि घर की रोज साफ-सफाई करनी चाहिेए। इससे घर में सुख-संपत्ति बनी रहती है।

घर में सफाई करने के बाद झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। वास्तु की मानें तो कहा जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों पर कर्ज बढ़ता है।

घर में टूटे हुए बर्तन, फ्यूज्ड ग्लास, टूटी घड़ी और इलेक्ट्निक का खराब सामान घर में नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन हानि होती है।

रोज सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती और पूजाघर में रोज दक्षिण-पूर्व कोने में एक दीपक जलाना चाहिए और पानी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकतता आती है।

Welcome to, Dadima Ke Gharelu Nuskhe where you can ask questions and receive answers from Experts & other members of the community.
...