सर्दियों में त्वचा की ऐसे करें सुरक्षा, कारगर हैं ये टिप्स

264 views
asked Jan 27, 2017 in Remedies by DADIMA

सर्दियों का मौसम है ऐसे में त्वचा की देखभाल करना बहुत मुश्किल भरा काम हो जाता है। गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में त्वचा शुष्क हो जाती है और बेजान सी दिखने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप सर्दियों में भी खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।

अक्सर सर्दियों में लोग पानी पीना कम कर देते हैं। ये भी त्वचा के शुष्क होने का एक कारण बन जाता है। पानी पीने से आप हाइड्रेट रहेंगे और आपकी त्वचा भी नम बनी रहेगी।

दिन में समय-समय पर मॉइश्चराइजर लगाते रहें। इससे आपकी त्वचा नमी नहीं खोएगी और मुलायम बनी रहेगी।

अधिक गर्म पानी से स्नान करने से बचें, साथ ही नहाते समय पानी में बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल या बॉडी ऑयल की कुछ बूंदे भी डालें। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।

नहाने से पहले अपने शरीर पर नारियल या सरसों के तेल की मालिश जरूर करें। ये भी त्वचा की नमी को खोने नहीं देता।

Welcome to, Dadima Ke Gharelu Nuskhe where you can ask questions and receive answers from Experts & other members of the community.
...