छोटी-मोटी परेशानियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे

502 views
asked Jan 27, 2017 in Remedies by DADIMA

  1. कांच या कंकर खाने में आने पर ईसबगोल भूसी गरम दूध के साथ तीन समय सेवन करें।
  2. घाव न पके, इसलिए गरम मलाई (जितनी गरम सहन कर सकें) बांधें।
  3. तुतलापन दूर करने के लिए रात को सोने से पांच मिनट पूर्व दो ग्राम भुनी फिटकरी मुंह में रखें।
  4. बच्चों का पेट दर्द होने पर अदरक का रस, पांच ग्राम तुलसी पत्र घोटकर, औटाकर बच्चों को तीन बार पिलाएं।
  5. सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए तुलसी के चार पत्ते पीसकर 50 ग्राम पानी में मिलाएं। सुबह पिलाएं।  
  6. आमाशय का दर्द तुलसी पत्र को चाय की तरह औटाकर सुबह-सुबह लेना लाभदायक।
  7. सीने में जलन हो तो पावभर ठंडे जल में नीबू निचोड़कर सेवन करें।
  8. शराब ज्यादा पी ली हो तो छह माशा फिटकरी को पानी/दूध में मिलाकर पिला दें या दो सेबों का रस पिला दें।
  9. अरहर के पत्तों का रस पिलाने से अफीम का नशा कम हो जाता है।
  10. आधी छटांक अरहर दाल पानी में उबालकर उसका पानी पिलाने से भांग का नशा कम हो जाता है।  
  11. केला हजम करने के लिए दो छोटी इलायची काफी होती है।
  12. आम ज्यादा खा लिए हों तो हजम करने के लिए थोड़ा सा नमक सेवन कीजिए।
  13. मुंह से बदबू आने पर मोटे अनार का छिलका पानी में उबालकर कुल्ले करें।
  14. मछली का कांटा यदि गले में फंस जाए तो केला खाएं।
  15. हिचकी आने पर पोदीने के पत्ते या नीबू चूस लें।
  16. वजन घटाने हेतु गरम जल में शहद व नीबू मिलाकर सेवन करें।
  17. कान/दांत दर्द, खांसी व अपचन में जीरा व हींग 1/1-2 मात्रा में सेवन करें।
  18. जख्मों पर पड़े कीड़ों का नाश करने के लिए हींग पावडर बुरक दें।
  19. दाढ़ दर्द के लिए हींग रूई के फाहे में लपेटकर दर्द की जगह रखें।
  20. शीत ज्वर में ककड़ी खाकर छाछ सेवन करें। शराब की बेहोशी में ककड़ी सेवन कराएं।
Welcome to, Dadima Ke Gharelu Nuskhe where you can ask questions and receive answers from Experts & other members of the community.
...